हरिद्वार। सामान्य प्रेक्षक-श्री के0आर0मीणा, श्री एच0पी0एस0 सरन, डॉ0 अंन्सज सिंह, श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु, व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चौधरी, श्री शिव स्वरूप सिंह, श्री एस0के0 अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक-श्री एच0एस0 कल्लाया, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बीएचईएल कनवेंशन हाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ नियुक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रेक्षकों ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्वाचन कार्य में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्य के सम्पादन में अगर कहीं कोई दिक्कत आती है, तो उसे अपने से ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें।
बीएचईएल कनवेंशन हाल परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सामान्य प्रेक्षक-श्री के0आर0मीणा, श्री एच0पी0एस0 सरन, डॉ0 अंन्सज सिंह, श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु, व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चौधरी, श्री शिव स्वरूप सिंह, श्री एस0के0 अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक-श्री एच0एस0 कल्लाया को पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, मास्टर टेªनर श्री दीपक शर्मा सहित प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।