हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार द्वारा बीकाॅम (आॅनर्स) एव ंबीएससी बायोटैक्नोलाॅजी के छात्रों को पदार्था स्थित ‘पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड, में ‘इण्डस्ट्र्यिल भ्रमण‘ कराया गया। पतंजली आयुर्वेद के एडमिन हैड श्री मनमोहन राठौर एवं एडमिन आफिसर श्री प्रशान्त ने छात्रों को फूड, जूस, डाईजेस्टिव एवं आयुर्वेद के प्लांटों में भ्रमण कराया, साथ ही छात्रों ने भी उत्सुकता से उनसे निर्माण सम्बन्धि सवाल पूछे, जिसको श्री राठौर द्वारा छात्रों को कच्चा माल, निर्माण, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि की जानकारी विस्तार से दी। सभी छात्र इस भ्रमण से बहुत ही उत्साहित नजर आये।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, उमराव सिहं, रितु मोदी, दीपशिखा बोहरा एवं कनिका, दीपक, रिया, मदीहा जैदी, प्रिया, अंजली, शुभम, अमित, सुरभि आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।