हरिद्वार समाचार-
आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में ‘विजय दिवस‘ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व बतौर चीफ गैस्ट जल सेना के रिटायर्ड कमाण्डर ए.के.चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कमाण्डर चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह दिवस भारत की पाकिस्तान से 1971 में हुए युद्ध की विजय गाथा व पाकिस्तानी सेना द्वारा हिन्दुस्तान की सेना के समक्ष आत्मसमर्पण को भी दर्शाता है। यह दिवस इतिहास की ऐसी राष्ट्र्ीय धरोहर है जिसका ज्ञान सभी भारतवासियों को होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल ने भी अपने विचार रखें। मंच संचालन श्री शुभांग वालिया ने किया।
अंत में भारतीय सेना के जवानों की शहीदी के उपलक्ष्य में दो मिनट का मौन रखा गया व ध्वजारोहण के साथ ही छात्रों व सभी स्टाॅफगणों ने राष्ट्र्गान में भाग लिया।
कार्यक्रम में श्री उमराव सिंह, डा0 तृप्ति अग्रवाल, वर्णिका नागर, रितु मोदी, दीपशिखा, जया उप्रेती, रश्मि सक्सेना, गौरव भूषण, शुभम जोशी, अनु सिंह, जया उप्रेती आदि उपस्थित थे।