हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन, समाज कल्याण अनुभाग, देहरादून के पत्र संख्या 584 दिनांक 27 अक्टूबर, 2021 एवं माननीय विधायक, विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा तथा श्री मुनीश कुमार सैनी, अध्यक्ष ओम ग्रुप ऑफ कालेज रूड़की के अनुरोध पर मा0 मंत्री, परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं आबकारी विभाग उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जाने एवं विभाग की पेंशन व अन्य कार्यों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में कोविड -19 के संक्रमण से सम्बन्धित गाईड लाईन का पालन करते हुए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खानपुर में, 26 नवम्बर, 2021 खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय लक्सर में, 30 नवम्बर, 2021 को नगर पंचायत परिसर झबरेड़ा में, 01 दिसम्बर, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नारसन में, 06 दिसम्बर, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय रूड़की में, 07 दिसम्बर, 2021 को जनता इं0 कॉ0 माजरी गुम्मावाला में, 10 दिसम्बर, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भगवानपुर में, 14 दिसम्बर, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बहादराबाद में, 15 दिसम्बर, 2021 को ग्राम पंचायत भवन धनौरी में, 17 दिसम्बर, 2021 को ग्राम पंचायत भवन भारापुर में, 21 दिसम्बर, 2021 को ग्राम पंचायत भवन ईमलीखेड़ा में तथा 23 दिसम्बर, 2021 को बाल्मीकि बस्ती जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में यह शिविर आयोजित किये जाएंगे। सभी शिविर प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ होंगे।
बहुउद्देशीय शिविर हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।