हरिद्वार समाचार-
जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि कमलकांत बुधकर हरिद्वार के जाने माने और प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत के एक युग का अंत हुआ है। उन्होंने अपने जीवन काल में युवा पत्रकारों को निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता करने का संकल्प दिलाया और अपनी कलम के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन किया। ऐसे पत्रकारों की समाज को सबसे ज्यादा आवश्यकता है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें। जिला प्रेस क्लब के महामंत्री नरेंद्र प्रधान ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों और व्याप्त घटनाओं को दर्शाने का कार्य करते हैं और विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारिता का निर्वहन करते हुए समाज का संदेश जन-जन तक पहुंचाते हैं। वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर एक निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकार थे। जिन्होंने अनेकों पत्रकारों को शिक्षा प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया। समाज कल्याण में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजा, प्रवक्ता विक्की सैनी, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, मुमताज आलम, मनोज कश्यप, मोहित शर्मा, सनोज कश्यप, दीपक प्रजापति, गौरव रसिक, नौशाद खान, सोनू कश्यप, भंवर सिंह, अजीत दुबे, अनुभव बंसल आदि ने भी वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।