हरिद्वार समाचार-
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन भारतीय संस्कृति का उपहास उड़ाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम हिन्दू समाज व जन-जन के आराध्य हैं। सनातन भारतीय संस्कृति में निहित विशेषताओं के चलते पूरी दुनिया सनातन धर्म का अपना रही है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सनातन हिन्दू धर्म पर कुठाराघात करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवाद उत्पन्न करने वाले सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी जैसे नेताओं के खिलाफ संत समाज अपना विरोध जताएगा और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलकर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि भारत सभी धर्मा को सम्मान देने वाला देश है। पूरे विश्व को सकारात्मक संदेश देने वाले सनातन धर्म के विषय में अनर्गल प्रचार को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार को ऐसा करने वालों से कड़ाई से निपटना चाहिए।