हरिद्वार समाचार– एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस‘ सप्ताह के अन्तर्गत ‘डैक्लेमेशन‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम दो चरणों में विभक्त कर क्रमशः उत्तराखण्ड-‘प्रगति की ओर‘ एवं उत्तराखण्ड की धरोहर-‘संस्कृति एवं उसकी विरासत‘ विषयों पर छात्र/छात्रओं द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व कार्यवाहक प्रधानाचार्या डा0 मौसमी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। डायरेक्टर डा0 शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्य स्थापना पर प्रकाश डाला व बताया कि आज राज्य को स्थापित हुए 21 वर्ष हो गये हैं तथा यह देश का का 27 वाॅ राज्य है। कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड की संस्कृति पर भाषण तथा पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों पर चचा-परिचर्चा की गयी जिसमें बीकाॅम प्रथम वर्ष से जान्हवी, बीबीए प्रथम वर्ष से नीकिता, बीकाॅम आॅनर्स प्रथम वर्ष से ईशा व द्वितीय वर्ष से हर्षिता जोशी, बीए प्रथम से ध्रुविका एव ंबीए द्वितीय वर्ष श्रद्धा, बीए तृतीय वर्ष से गौरी श्रीकंुज, बीएससी प्रथम वर्ष से जागृति भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस सुअवसर पर डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, शिखा सूरी, दीपशिखा, वर्णिका नागर, अनु सिंह, नेहा टाॅक, गौरव हटवाल, शुभम जोशी, रश्मि, शिवानी उनियाल, दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित थे।