हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार तथा प्रोजेक्ट अविरल द्वारा एचआरडीए के सामने स्थित पार्क में आयोजित ’’कचरे से कलाकारी’’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
’’कचरे से कलाकारी’’ प्रदर्शनी की विशेषता यह थी कि इसमें स्कूली बच्चों ने कचरे से विभिन्न आकर्षक उत्पादों को निर्मित किया था।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बच्चों की कलाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती, सहायक नगर आयुक्त आदि उपस्थित थे।