हरिद्वार समाचार– उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा रा0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रा0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद में पंजीकृत छात्र संख्या 164 मंे से 130 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय के कक्षा, कक्षों की साफ-सफाई के निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिये।
इसके पश्चात् रा0उ0प्रा0वि0 अकबरपुर ऊद के निरीक्षण में विद्यालय में पंजीकृत 297 में से 167 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र संख्या अधिक होने के कारण उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय में बुलाया जाये ताकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जा सके।
इसके उपरान्त उप जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय अकबरपुर ऊद का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में वार्डन को निर्देश दिये कि बच्चों के रात्रि बिस्तर को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार दूरी बनाकर व्यवस्थित किया जाए। साथ ही कमरों में रोशनी कम होने के कारण बल्ब लगाने के भी निर्देश दिये।
तत्पश्चात् उपजिलाधिकारी ने रा0उ0मा0वि0 अकबरपुर ऊद का निरीक्षण करते हुए रमसा के अंतर्गत बालिकाओं के छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं को भोजन व्यवस्था के अंतर्गत दी जा रही दाल की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने पर उपजिलाधिकारी ने गुणवत्ता सुधारने तथा वार्डन का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये