हरिद्वार समाचार-कोविड-19 के चलतें आदर्श युवा समिति द्वारा Actionaid Association के सहयोग से दिनांक 05 अगस्त 2021 को रोडवेज बस स्टैण्ड हरिद्वार पर एक हैल्पडेस्क सैनीटाइजर डिसंपेन्सर के साथ स्थापित किया गया है जिसके द्वारा आने-जाने वाले व्यक्तियों को कोविड जागरूता संबंधित जानकारी जैसे कोविड उपयुक्त व्यवहार , मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कोविड ट्रेवल गाइड लाइन तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए जानकारी ,पजींकरण में सहयोग एंव विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी व इसके साथ ही एक ई-रिक्शा सचांलित की गयी जो आस पास के गांव-गांव में जाकर लोगो को कोविड-19 सम्बधी जागरूकता प्रदान करेगी। जिसका शुभआरंभ मुख्य अथिति डाॅ. ललित नारायण मिश्रा सचिव हरिद्वार, रूडकी विकास प्राधिकरण हरिद्वार व विशिष्ट अतिथि डाॅ अजय कुमार उपचिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, श्री प्रतीक जैन सहायक महाप्रबंधक उत्तराखण्ड राज्य परिवहन निगम द्वारा किया गया।
मुख्य अथिति डाॅ. ललित नारायण मिश्रा द्वारा इस कार्य की सराहना की गयी तथा हेल्पडेस्क पर तुलसी, गिलोय जैसे पौधो को रखकर उन्हे लोगो को प्रदान करने का सुझाव भी दिया गया। जिससे लोगो कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढें।
विशिष्ट अतिथि डाॅ अजय कुमार उपचिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा कहा गया की हेल्पडेेेेेेेेेेस्क के माध्यम से लोगों कि कोविड जाॅच भी कि जा सकती है तथा यहा से टीकाकरण के पंजीकरण भी किया जा सके। इस सुविधा को उपलब्ध उनके द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर actionad की प्रतिनिधि श्रीमति मनीषा भाटिया और आदर्श युवा समिति अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह तथा अन्य स्वंयसेवी कार्यकत्र्ता अनुज सैनी, करनैल सिंह, साक्षी, विनिता मेहता, रजंन कुमार, आशिष कुमार, नीलम चैहान, रजनी, ज्योति वर्मा, श्रीमति सुनीता जी, अग्रेंज सिंह, पवन कुमार व अनिल कुमार भी उपस्थित थे।