हरिद्वार समाचार-– पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता के अभियान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला हरिद्वार द्वारा वृक्षारोपण,भूमि सुपोषण, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक व कचरा पृथक्कीकरण के लिए समय समय पर,अनेकों कार्य किये जाते रहे हैं।
इसी क्रम में, प्रांत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के निर्देशन में 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए, विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इनमे “अखबार बनाओ, संपादक बनो” तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सामिल हैं l इन प्रतियोगिताओं में जिले भरके विद्यालयों से विभिन्न वर्ग के लगभग 60 बच्चों ने सहभागिता की। प्रतियोगी के परीणाम की घोषणा 20 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में एंजल्स एकेडमी की गुंजन एवं अवनी यादव क्रमश: प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर रहीं तो सीनियर वर्ग में दीक्षा राइजिंग स्कूल से प्रिया कुमारी तथा सक्षम ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया l मैं भी सम्पादक प्रतियोगिता में जिला और प्रांत स्तर पर विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे – जिला हरिद्वार में निष्ठा सिंह एवं प्रज्ञा सिंह क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान वहीं प्रांत स्तर पर जूनियर वर्ग में कनिष्का सैनी, अग्रिमा भट्ट, इशांत जोशी तथा सीनियर वर्ग में निष्ठा सिंह, प्रज्ञा सिंह और प्रिया कुमारी क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं l इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरिद्वार के जिला संयोजक श्री डॉ विपिन यादव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों की योजना पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में जिला सह सयोजक मनीष चौधरी, मातृ शक्ति प्रमुख डॉ संगीता गौड, सह प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।