हरिद्वार समाचार – श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की फेरूपुर शाखा के कारोबारी महंत निर्मल दास महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से प्रदेश एवं विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओ के लिए चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग की। तीन या चार जनपद के लिए यात्रा राज्य सरकार द्वारा खोली गयी है। ऐसे में अन्य भक्त श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होंगी। कोरोना का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। कोरोना जांच के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य राज्यों के श्रद्धालु भक्तों को भी चार धाम यात्रा के दर्शनों के लिए अनुमति प्रदान करनी चाहिए। राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। ट्रैवल व्यवसायियों को भी रोजगार प्राप्त होगा। नियमों के तहत यदि युद्धस्तर पर तैयारियां की जाएं तो चारधाम यात्रा प्रारम्भ की जा सकती है। अन्य प्रदेशों की सरकारों द्वारा भी कोरोना कम होने पर बाजारों को खोल दिया गया है। सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए चारधाम यात्रा को सुचारू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ होगी तो मठ मंदिरों मे पूजा अर्चना एवं यज्ञ प्रारम्भ होंगे। यज्ञ की अग्नि से पर्यावरण शुद्ध होता है। श्रद्धालु भक्तों की प्रार्थनाएं अवश्य ही कोरोना महामारी को समाप्त करने में सहायक सिद्ध होंगी। देवभूमि के श्रद्धालुओं को सरकार से बड़ी अपेक्षा है। सरकार को मान मर्यादाओं को ध्यान मे रखते हुए चारधाम यात्रा अतिशीघ्र खोलनी चाहिए। सरकार को चारधाम यात्रा से राजस्व प्राप्त होगा। व्यापारी भी मंदी का सामना कर रहे हैं। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होगी तो व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठेंगे। महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि श्रद्धालु भक्तों की दान दक्षिणा से ही मठ मंदिर आदि संस्थाएं संचालित होती हैं।