हरिद्वार समाचार– वादी द्वारा उसकी पुत्री उम्र 14 वर्ष का घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे तहरीरी सूचना दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 205/21 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झबरेडा को टीम बनाकर घटना का अनावरण करने तथा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे थाना झबरेडा पर अपहृता की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा/अपहृता की तलाश हेतु गहन सुरागरसी पतारसी की गयी। इस दौरान यह तथ्य प्रकाश मे आया कि अपहृता का तनवीर निवासी मोहल्ला गढीबहार थाना झबरेडा के साथ प्रेम प्रसंग था और तनवीर वर्तमान मे महाराष्ट्र गुड की चरखी मे काम करता था। तनवीर ने अपने दोस्त सारिक जो कि चरखी मे काम करने के लिये महाराष्ट्र आ रहा था से कहा कि पीडिता/अपहृता को भी साथ लेकर आ जा। उस समय सारिक देवबन्द मे था इसलिये तनवीर ने अपने दोस्त गुड्डू व मंगल को पीडिता/अपहृता को सारिक के पास देवबन्द भिजवाने को कहा। इस पर गुड्डू व मंगल मो0सा0 पर पीडिता/अपहृता को सारिक के पास देवबन्द लेकर गये। देवबन्द से सारिक पीडिता/अपहृता को ट्रेन से दिल्ली लेकर गया। दिल्ली पहुँचकर पीडिता/अपहृता ने जाने से मना कर दिया तो सारिक ने पीडिता/अपहृता को दिल्ली मे रेलवे स्टेशन पर छोड दिया। जिसके बाद यह स्टेशन पर ही रो रही थी तभी इसे सुमन पत्नी नरेश निवासी मुजफ्फरनगर मिली जो इसे बहला फुसलाकर अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गयी तथा सन्दीप नाम के लडके को बेचकर उससे उसकी शादी करवा दी। जो उसे अपने साथ लुधियाना ले गया। जहाँ पर वह काम करता था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो व सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से अपहृता को लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद किया गया। जिसकी उच्चाधिकारिगणो द्वारा प्रशंसा की गयी।
विवेचना से मुकदमें में धारा 363/366ए,370,372,120बी, 376(2)(ढ),376(3) भादवि 5(ठ)/6 व 16/17 पोक्सो अधिनियम वृद्धि की गयी। अभियुक्तगणो को सम्बन्धित धाराओं मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण .
1. तनवीर पुत्र गुलशेर निवासी मौहल्ला गढीबहार कस्बा व थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार।
2. गुड्डु पुत्र अर्जुन निवासी मौहल्ला छावनी कस्बा व थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार
3. मंगल पुत्र कलवा निवासी मौहल्ला गढीबहार कस्बा व थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार।
4. सारिक पुत्र अफजाल उर्फ झाल्ला निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार।
5. नरेश पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम नगला थाना सिकेडा जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 हाल पता नुमाईस दुर्गा कलोनी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0।
6. संदीप पुत्र रविन्द निवासी सैद नगला थाना चरथावल जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल पता न्यू प्रताप नगर गली न0. 7 थाना डुगरी जिला लुधियाना पंजाब।
फरार अभियुक्त
1. सुमन देवी पत्नी नरेश निवासी ग्राम नगला थाना सिकेडा जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 हाल पता नुमाईस
दुर्गा कलोनी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0।
बरामदगी का विवरण .
1. पीडिता/अपहृता
2. घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल
पुलिस टीम
1. श्री रविन्द्र कुमार थानाध्यक्ष झबरेडा
2. उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण थाना झबरेडा
3. म0उ0नि0 गीता चैहान थाना भगवानपुर
4. का0 रणवीर थाना झबरेडा
5. का0 जितेन्द्र थाना झबरेडा
6. का0 नूरहसन थाना झबरेडा
7. म0का0 बिन्दु सैनी थाना झबरेडा
8. का0 देवेन्द्र सिंह थाना झबरेडा