दिनांक 08.02.2025
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस मीट ‘र्स्पधा-2025‘ में आज द्वितीय दिन बैडमिण्टन, खो-खो, टग ऑफ वार, बालीवॉल, क्रिकेट, व एथलेटिक्स आदि खेलों के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले गये।
आज बैडमिण्डन पुरूष वर्ग प्रथम सेमीफाईनल में अमन ने आकाश को 15-5, 15-02 से द्वितीय सेमीफाईनल में भविष्य जोशी ने भार्गव को 15-2, 15-7 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबले में भविष्य जोशी ने अमन को दो सीधे सैटो में 21-19 व 21-12 से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया। महिला वर्ग प्रथम सेमीफाईनल में दीपिका ने सुरभि को 15-5, 18-16 से व काजल ने रमशा राव को 14-16, 15-9, 15-9 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में काजल ने दीपिका को 15-11, 15-12 से हराकर गोल्ड मैडल जीता।
एथलेटिक्स के महिला वर्ग 100 मीटर रेस में मेघा प्रथम व निहारिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पुरूष वर्ग में कार्तिक राणा ने प्रथम व अमन सिंह रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में कार्तिक राणा प्रथम व रवि शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे व महिला वर्ग में निहारिका चैम्पियन बनी। 400 मीटर रेस पुरूष वर्ग में कार्तिक राणा ने प्रथम व रवि शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में मनु ने प्रथम व पायल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबलों में यश की ‘बी‘ टीम ने हरदीप की ‘सी‘ टीम को 98 रनों से हराया व दूसरे सेमीफाईनल में रजनीश की टीम ‘ए‘ ने अंशप्रीत की टीम ‘डी‘ को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला अभी दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।
खो-खो प्रतियोगिता के महिला वर्ग में के फाईनल में टीम कृतिका की टीम ‘ए‘ (मुस्कान, खुशबु, पायल, अनीषा, तमन्ना, सुकृति, कनिका, ईशू) ने मान्या की ‘सी‘ टीम को हराकर फाईनल मुकाबला जीता।
‘टग ऑफ वॉर‘ मुकाबलों के महिला वर्ग फाईनल में फाईनल में निधी वालिया की टीम ‘बी‘ ने आन्य मित्तल की टीम ‘सी‘ को हराकर फाईनल मुकाबला जीता। वॉलीबाल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग फाईनल में पारस की टीम ‘ए‘, अभिषेक की टीम ‘सी‘ को हराकर विजेता बनी।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने दो दिवसीय स्पोर्टस मीट के सफल आयोजन पर सभी खिलाडियों को बधाई दी। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि दो दिवसीय खेल आयोजन सम्पन्न होने के उपरान्त खिलाडियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। इस खेल आयोजन में स्पोर्टस इंचार्ज अश्विनी, उमराव सिंह, दीपशिखा बोहरा, ललित जोशी, रितु मोदी, वन्दना, नीलम वर्मा, सपना सकलानी, गौरव हटवाल, करूणा नेहरा, सुनीति त्यागी, दीपाली अग्रवाल, वन्दना, रश्मि, विशाखा, उमीषा, उत्कर्ष, कमलकान्त, आदि शामिल थे।