दिनांक 07.02.2025 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस मीट ‘र्स्पधा-2025‘ में आज प्रथम दिन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने कहा कि खेलों से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, सभी को अपने जीवन में खेलों को अपनाना चाहिये। । आज प्रातः 7 बजे से खो-खो, टग ऑफ वार, बालीवॉल, क्रिकेट, व एथलेटिक्स के मुकाबले खेले गये, इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 450 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
बैडमिण्टन मुकाबलों में नॉकआउट दौर के बाद पुरूष वर्ग में भविष्य जोशी, अमन, भार्गव व आकाश ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया, महिला वर्ग में रमसा राव, शालिनी, काजल, कनक, निशा, सुरभि, दीपिका ने र्क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया।
‘टग ऑफ वॉर‘ मुकाबलों के महिला वर्ग में निधी वालिया की टीम ‘ए‘, आन्य मित्तल की टीम ‘बी‘ व खुशी नेगी की टीम ‘सी‘ ने सेमीफाईनल के लिये क्वालिफाई किया। पुरूष वर्ग में आयुष्मान की टीम ‘बी‘ ने देवांश की टीम ‘एफ‘ को हराया एवं अमन कुशवाह की टीम ‘सी‘ ने नमित की टीम ‘ए‘ को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में आज प्रथम दिन रजनीश की टीम ‘ए‘ का मुकाबला अभिषेक की टीम ‘एफ‘ से हुआ जिसमें रजनीश की टीम ने बाजी मारी, अन्य मुकाबले में हरदीप की टीम ‘सी‘ ने विशाल की टीम ‘ई‘ को पराजित किया।
संस्थान डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि कल अन्तिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले जायेंगे। इस खेल आयोजन में स्पोर्टस इंजार्ज अश्विनी, रितु मोदी, उमराव सिंह, ललित जोशी, गौरव भूषण,, सुनीति त्यागी, सपना सकलानी, डा0 कमलकांत, अशोक, उत्कर्ष, दीपाली अग्रवाल, विशाखा, उमीषा, अकांक्षा, वन्दना, वर्षा खत्री, रश्मि सक्सेना आदि उपस्थित थे।