–रूडकी /हरिद्वार – विगत दिनों कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन चोरियों की घटनाओं के
दृष्टिगत वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर मामूर किये गये। इसी क्रम में दि0 27.05.21 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जो मोटर साईकिल चोर गंगनहर, रुड़की तथा आस-पास के क्षेत्रों में मोटर साईकिल चोरी करते हैं, उनमें से कुछ वाहन इस समय गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर के पास खण्डरनुमा बिल्डिंग में चोरी की हुई मो0सा0 को खुर्द-बुर्द करने व बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर निम्नलिखित 03 अभियुक्तों को विभिन्न थाना क्षेत्रों (रुड़की व उ0प्र0) से चोरी की गई कुल 06 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 02 मोटर साईकिल कोतवाली गंगनहर से चोरी होना व 01 मोटर साईकिल कोत0 रुड़की से चोरी होना व शेष 03 मो0सा0 जनपद उ0प्र0 से चोरी होना तस्दीक हुआ।