हरिद्वार 

आज दिनांक 24/12/24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय में माह नवंबर की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन में पहुंचे जवानों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात नवम्बर माह में अपनी कड़ी लगन और मेहनत के दम पर क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के खुलासे में व उत्कृष्ट कार्य करने पर मेन ऑफ द मंथ चुने गए 22 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सैनिक सम्मेलन के पश्चात शुरु हुई अपराध गोष्ठी में श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उपस्थित ऑफिसर्स को क्रिसमस व नववर्ष को देखते हुए अग्रिम बधाई देते हुए समस्त प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए संघन चैकिंग अभियान चलाने एंव नववर्ष के जश्न के बीच हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए तत्काल समय से वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसमें हमें आज से ही पुलिस से सम्बन्धित समस्त तैयारियों एंव निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए सकुशल संपन्न कराना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर समय से अधिनस्थों को ब्रीफ कर कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाये।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु बड़े स्तर पर चौपाल आयोजित कर स्थानीय जनता से भी सहयोग मांगा जाए एंव सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी भी थानों की चौपालों में जाकर जनता को ओर जागरुक करने में अपना सहयोग देंगे साथ ही थाना क्षेत्रों में नशे के व्यापार एंव उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्यवाही भी अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।
कुछ अभियोग विगत छः माह से लम्बित चल रहे है जिसपर सख्त लिहाजे में एसएसपी द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियों को अवगत कराया कि लापरवाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी उक्त की समीक्षा करते हुए निस्तारण से अवगत करायेंगे। निरोधात्मक कार्यवाही पिछले माह की अपेक्षा इस माह कम है जो कि उचित नहीं है थाना क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी हल्के में न लें, छोटी –छोटी घटनाएं
बड़े रुप लेने पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो जाती है सम्बन्धित थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी। लम्बित विवेचओं के समीक्षाओं के दौरान एसएसपी द्वारा अवगत कराया कि अगले महीने के अपराध समीक्षा के दौरान प्रत्येक थाने का सबसे पुराना केस जो अपराध गोष्ठी मे लेकर आयेंगे जिसका मेरे द्वारा स्वयं अवलोकन किया जायेगा।

विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाले प्रार्थनों पत्रों की समीक्षा पर पाया कि कुछ प्रार्थना पत्र काफी समय से लम्बित चल रहे है जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात एंव नगर को समीक्षा के उपरान्त निस्तारण करते हुए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए सर्किल क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह स्वयं गम्भीर प्रकरणों की समीक्षा करें व पीडित को न्याय दिलाने हेतु विवेचक का मार्गदर्शन करते हुए गुण दोष के आधार पर प्रकरणों का निस्तारण करायें।

लावारिस माल एंव लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक देहात एंव नगर को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र मे अपने स्तर से अभियान चलाते हुए माह दिसम्बर की अपराध गोष्ठी में सही रिपोर्ट मेरे सम्मुख प्रस्तुत करेंगे जिन थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत की जाये।

समस्त थाना प्रभारी रात्रि के समय गश्त पीकेट ड्यूटी में नियुक्त कर्म0गणों को अलाव व चाय की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे की पुलिस कर्मी अपने-अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही प्रकार से कर पाये व अपराधों पर अपने-अपने क्षेत्र में अंकुश लगा पाये।

समस्त थाना प्रभारी प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलायेगे तथा जिन मकान मालिकों द्वारा सत्यापन नहीं करवाया जा रहा है हिदायत देते हुए तत्पश्चात वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाये।

चोरी, नकबजनी, बलवा के प्रकरणों में क्षेत्राधिकारी समीक्षा करते हुए कार्यवाही करवायें अगर घटना सही पायी जाती है तो तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाये अनावश्यक मुकदमों को पैंडिग न रखा जाये।

MACT प्रकरण जो क्लेम हेतु पुलिस स्तर पर लम्बित चल रहे है या जो विवेचनाधीन चल रहे है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी उसकी थानावार समीक्षा करते हुए उसकी रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग या बीमा कम्पनी को प्रेषित की जाये जिससे की पीडित को राहत राशि समय से प्राप्त हो सके।

कुछ दिनों में ठंड़ के कारण और कोहरा लगने की सम्भावना बढ जायेगी जिस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर उनका समाधान करवाया जाये साथ ही रेड़ लाइट एंव अच्छी गुणवक्ता वाले केमरों को स्टॉल किया जाये। समस्त थाना प्रभारी आज से 31 तारीख तक देर रात्रि तक ड्रंक एंड़ ड्राइव एँव होटल ढाबों की नियमित चैकिंग करवायी जाये जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक देहात एंव नगर द्वारा स्वयं की जाये।

फायर की घटनाओं पर समस्त अग्निशमन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अग्निकांण्ड़ की सही प्रकार से जांच करने के उपरान्त ही रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाये।

उक्त गोष्ठी में पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक नगर / शेखर चन्द्र सुयाल पुलिस अधीक्षक देहात / विपिन कुमार पुलिस अधीक्षक संचार / जितेन्द्र मेहरा सहायक /क्षेत्राधिकारी सदर/ जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर/ निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर/ नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी रुड़की एंव अन्य समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

*माह नवम्बर, 2024 में पुलिस मैन ऑफ द मंथ हेतु चयनित कार्मिक*-

*कोतवाली नगर*
उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा
*थाना श्यामपुर*
कां0 राजेन्द्र नेगी
*थाना कनखल*
म0उ0नि0 भावना पंवार
*कोतवाली ज्वालापुर*
LHC 41 कमला चौहान
*कोतवाली रानीपुर*
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
*थाना बहादराबाद*
कां0 मुकेश नेगी
*कोतवाली रूड़की*
कां0 अनिल चौहान
*थाना कलियर*
हे0 कां0 सोनू कुमार
*कोतवाली मंगलौर*
अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
*थाना भगवानपुर*
कां0 राहुल कुमार
*थाना झबरेड़ा*
हे0कां0 विरेन्द्र शर्मा
*थाना पथरी*
म0उ0नि0शाहिदा प्रवीन
*थाना खानपुर*
कां0 ना0पु0 सुनील कुमार
*थाना बुग्गावाला*
हे०कां कुन्दन सिंह
*डीसीआरबी*
कां0 स0पु0 अंकित रावत
*सदर पेशी*
कां0 ना0पु0 सोहन काम्बोज
*सीपीयू रुड़की*
उ0नि0 मुकेश कुमार
*यातायात हरिद्वार*
म0कां0 हेमलता जोशी
*पुलिस लाईन हरिद्वार*
आरक्षी चालक नरेश बडोला
*सीआईयू हरिद्वार*
कां0 हरवीर
*पुलिस दूर संचार*
अ०उ०नि० मनोज शर्मा
*फायर स्टेशन रुड़की*
फायरमैन 380 हरीश चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *