हरिद्वार

 

आज दिनांक 30.10.2024 को हरिद्वार पुलिस के 03 सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुक्ष्म जलपान के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में श्री डोबाल द्वारा विदा हो रहे अपने जवानों से उनके परिवार की जानकारी लेते हुए उनके स्वस्थ निरोगी जीवन की कामना की। तत्पश्चात तालियों की गड़गड़ाहट की बीच उन्हे फूलों की माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।

विदाई कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा एवं पुलिस कार्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान विदा हो रहे जवान और उनके परिजन बेहद भावुक मुद्रा में दिखे।

*सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का विवरण-*

*अपर उ०नि० राजेन्द्र सिंह:-*

मूल रूप से जनपद हरिद्वार के निवासी श्री राजेन्द्र सिंह अक्टूबर 1984 को बतौर आरक्षी पुलिस विभाग का अंग बन वर्ष 2014 को मुख्य आरक्षी एवं वर्ष 2022 को अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। अपनी 40 वर्ष की विभागीय सेवा के दौरान इन्होंने हरिद्वार सहित 40वीं वाहिनी पीएसी, 31वीं वाहिनी पीएसी, 44वीं वाहिनी पीएसी एवं जनपद टिहरी में अपनी सेवाएं दी व अच्छे कार्यों के लिए समय-समय पर सम्मानित हुए।

*हे०कानि० शेखर चन्द्र भारद्वाज:-*

भूतपूर्व सैनिक एवं जनपद देहरादून के मूल निवासी श्री शेखर चन्द्र भारद्वाज दिनांक 02.04.2002 को एक्स आर्मी कोटे से पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुये तथा वर्ष 2022 को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत हुए। अपनी 22 वर्ष की विभागीय सेवा के दौरान हरिद्वार में ही तैनात रहे श्री शेखर को अपने उर्जावान कार्यशैली के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सराहा गया।

*अपर एएसआई (एम) दुर्गा प्रसाद जोशी:-*

श्री दुर्गा प्रसाद जोशी का दिनांक 07.11.1997 को पुलिस विभाग में कानि० (एम) पद पर भर्ती होकर इसी वर्ष (2024) को एएसआई (एम) के पद पर पदोन्नत हुए। जनपद देहरादून के मूल निवासी श्री जोशी जनपद हरिद्वार सहित अल्मोड़ा, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, सर्तकता अधिष्ठान देहरादून में भी नियुक्त रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *