हरिद्वार-गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारा योगदान है।”

कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जोशी ने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता की इस मुहिम को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

एनएसएस इकाई चार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने सभी उपस्थित स्वयंसेवकों और छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की जाए, ताकि हमारा देश और अधिक स्वच्छ और सुंदर बन सके।”

एनएसएस इकाई पांच के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा, “यह मानव श्रृंखला स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और हमें इसे जीवनभर निभाना है।”

कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा समिति के सदस्य डॉ. देवेंद्र सिंह ने कहा, “छात्रों का स्वच्छता के प्रति समर्पण देख हमें गर्व हो रहा है। यह मुहिम निश्चित रूप से समाज में बड़ा बदलाव लाएगी।” वहीं, डॉ. आशीष धमंदा ने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।” कार्यक्रम में अमन त्यागी ने छात्रों से अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखने का आह्वाहन किया।

कार्यक्रम की सफलता पर कुलपति प्रोफेसर हेमलता के, कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, और समिति के अध्यक्ष डॉ. एम. एम. तिवारी ने संकाय और एनएसएस इकाई को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *