हरिद्वार समाचार-उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष पद पर श्री अशोक चौहान , मंत्री पद पर श्री जितेन्द्र चौधरी व कोषाध्यक्ष पद पर श्री राजबीर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरिद्वार का त्रिवार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 7/4/2021 को शिक्षक भवन/रिसोर्स सेंटर NH 58 निकट शनि मंदिर बोंगला पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न हुआ ।
प्रदेश संगठन से पर्यवेक्षक के रूप में श्री लक्ष्मी चंद व श्री बसंत घिर्डियाल उपस्थित रहे । शिक्षा विभाग जनपद हरिद्वार की ओर से अजय चौधरी जी उपस्थित रहें । चुनाव अधिकारी के रूप में श्री जगपाल सिंह व श्री रविन्द्र चौहान जी उपस्थित रहे । उक्त सभी की देख रेख में निर्वाचन/अधिवेशन सम्पन्न हुआ ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार निर्धारित समय मे अध्यक्ष पद हेतु श्री अशोक चौहान , मंत्री पद हेतु श्री जितेन्द्र चौधरी तथा कोषाध्यक्ष पड़ हेतु श्री राजबीर सिंह के नामांकन पत्र प्राप्त हुए । उक्त पदों पर अन्य कोई नामांकन निर्धारित समय मे न आने के कारण तीनों पदों पर उपरोक्त पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी द्वारा श्री अशोक चौहान (अध्यक्ष) , श्री जितेन्द्र चौधरी (मंत्री) तथा श्री राजबीर सिंह (कोषाध्यक्ष) निर्वाचित घोषित किया गया।
सभी प्रतिनिधियों के निवेदन /सहमति उपरांत पूर्व घोषित दिनांक 8/4/2021 का कार्यक्रम अधिवेसगं/बैठक आज दिनांक 7/4/2021 को ही सम्पन्न कराया गया ।जिसमें किये गए प्रस्ताव को जिला कार्यसमिति में रखकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया ।
अधिवेशन में सभी विकासखंडों के ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री तथा कोषाध्यक्ष व संयोजक एवम श संयोजक व सभी प्रतिनिति (डेलीगेट्स) उपस्थित रहे ।
अधिवेशन को संबोधित करने से पहले चुनाव अधिकारी श्री रविन्द्र चौहान दारा तीनों निर्वाचित पदाधिकारियों को संघठन की पड़ एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई व संबोधित करते हुए संघठन के बैनर तले सभी को एकजुट होने का आवाहन किया ।
नवनिर्वाचित जिला कोषाध्यक्ष व मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हम शिक्षकों की समस्याओं व संघठन के लिए भरसक प्रयास करेंगे ।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री अशोक चौहान जी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए निर्विरोध चयन पर सभी का धन्यवाद व बधाई दी और कहा कि यह संघठन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा आने वाली परिस्थितियों व सरकार द्वारा लिए जा रहे शिक्षक व शिक्षा विरोधी निर्णयों के लिए एकजुट होकर सभी शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार रहें चाहे व पुरानी पेंशन लागू करने , नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू करने तथा प्राइवेट विद्यालयों में RTI एक्ट के अंतर्गत किये जाने वाले प्रवेश के कारण विद्यालय में घट रही छात्र संख्या तथा कार्यालयों में शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं जैसे सेवा पंजिका, GPF /CPSN पंजिका आदि सभी संघर्ष के लिए तैयार रहें । और अधिवेशन समाप्ति की घोषणा की गई ।
अधिवेशन में मुख्यत संजय कुमार, मनमोहन शर्मा, अजय चंद वर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, अनिल चमोली, बीर सिंह, राजबीर सिंह, आशीष चौधरी, मो.अनवार, पंकज बिश्नोई, राकेश पंवार, अश्वनी कुमार, शशि श्रीवास्तव, हेमलता, सतेंद्र, भूपेंद्र चौहान, बबलू, निरोम, अनुराग्नि, कामिनी, आदि समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे