गंगनहर हरिद्वार
*दिनांक 23.02.24*

 

दिनांक 07.02.2024 को वादी विपिन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी 206 माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर पर 01 प्रार्थना पत्र दिया गया कि आऱोपी प्रमोद शर्मा द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वादी की पत्नी पर जान से मारने की नीयत से चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा बेहोश अवस्था में छोड़कर फरार हो गये जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

परिणाम स्वरूप दिनांक 22.02.24 को पुलिस टीम देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी ,रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग व्यक्ति/ वाहन तलाश माल मुल्जिमान मुकदमा बनाम प्रमोद शर्मा आदि में रवाना होकर सुरागरसी- पतारसी करते हुए ज्वालापुर क्षेत्र पीठ बाजार मोहल्ले में पहुंचे जहां पुलिस टीम को सूचना मिली की उक्त आरोपी व उसका साथी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने खड़े है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करे पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी प्रमोद शर्मा व उसके अन्य साथी को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज के पास से पकड़ लिया।

*नाम पता आरोपी -*
1-प्रमोद शर्मा उर्फ प्रवेश कुमार निवासी ग्राम क्यार पोस्ट ऑफिस चैल्यूसेण थाना लैंसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी मकान नंबर 02 मोहल्ला झलकरी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ।
२- आनंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रदीप शर्मा निवासी मकान नंबर 278/72 कौशल भवन ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ।

*पुलिस टीमः-*
१- उप निरीक्षक विपिन कुमार
2- हेड कांस्टेबल अमित शर्मा
३- कांस्टेबल राकेश राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *