दिनांक- 19.02.2024

 

एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में कामर्स एवं मैनेजमैन्ट विभाग के द्वारा ‘एचईसी हाट‘ (मेला) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज के चेयरमैन श्री संदीप चैाधरी एवं निदेशक श्री विकास गुप्ता द्वारा किया गया।
एचईसी हाट मंें बीकाॅम, बीकाॅम आर्नस एवं बीबीए के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने भेलपूरी, गोलगप्पे, फ्रुट चाॅट, कस्टर्ड, ड्रिंक्स एवं फैशन एससरीज, क्राफ्ट का सामान, गेम्स आदि के स्टाॅल लगाये। छात्र स्टाॅल पर खरीदारी करते नजर आये। सभी छात्रों ने उत्साह के साथ ‘हाट‘ में प्रतिभाग किया।
विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि हाट का उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग, कुशलता, विज्ञापन, ब्लोगिंग के द्वारा अपना उत्पाद ग्राहक तक पहुंचाने के बारे में बताना है। निर्णायक मण्डल द्वारा उर्वी, अकांक्षा, भाग्यश्री, श्रद्धा द्वारा लगाये गये ‘फैशन एससरीज‘ के स्टाॅल को प्रथम स्थान दिया गया। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से यशराज, वंश, रावी, आयुषी व रितिका द्वारा लगाया गया ‘भेलपूरी‘ का स्टाॅल एवं सार्थक राय, यश, साहिल व हर्षित शर्मा द्वारा लगाया गया ‘फ्रुट सलाद‘ का स्टाॅल रहा, तुतीय स्थान पर हाथों से बनी स्टेशनरी का स्टाॅल रहा जिसे अंकित शाह, शुभम, केशव भारद्वाज व चित्रांश ने लगाया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रितु मोदी, दीपशिखा, सपना, वर्षा, शिखा सूरी, स्वपनिल, नुपुर आदि शिक्षकगण द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *