हरिद्वार -श्रवण नाथ नगर स्थित श्री जगतगुरु उदासीन आश्रम में आगरा से पधारे श्री महेश चंद गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम गुप्ता ने अपने विवाह की तीस वी वर्षगांठ संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में एवं उनके आशीर्वाद की छत्रछाया में मनाई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरु जनों का तथा संतों का सानिध्य प्राप्त होता है धर्म कर्म के कार्य मनुष्य में अच्छे संस्कार तो उत्पन्न करते ही है साथ ही उनकी यश कीर्ति और समृद्धि का भी प्रतीक होते हैं भगवान हरि की उन पर कृपा बरसती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री रवि देव वेदांताचार्य महाराज ने कहा श्री महेश चंद गुप्ता को उनके विवाह की 30वीं वर्षगांठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद संत महापुरुषों के प्रति भक्तजनों की ऐसी आस्था धर्म संस्कृति और सनातन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करती है इस अवसर पर महंत प्रकाश मुनि महाराज महंत जमनादास महाराज महंत डॉ हरिहरानंद शास्त्री महाराज दिनेश दास महाराज महंत गोविंद दास महाराज श्री नितिन गुप्ता श्री पांडे जी श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज रामदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारी में भोजन प्रसाद ग्रहण किया