सिडकुल
*दिनांक 13/02/2024*
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के 02 आरोपियों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।
सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आईएमसी चौक के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया। अभियुक्त चोरी की स्कूटी को बेचने जा रहे थे। जिनकी निशांदेही पर चोरी की 01 स्कूटी व 01 बाइक भी बरामद की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
1. अमन पुत्र राजू थापा उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नंबर -7 THDC कॉलोनी नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2. पीयूष शर्मा उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 9 शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- स्कूटी- 02
2- बाइक अपाचे- 01
*पुलिस टीम*
1- SO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2- उप निरीक्षक संदीप चौहान
3- अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत
4- का0 संदीप
5- का0 ललित बोरा
6- का0 मनीष