हरिद्वार

आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गर्ग पीजी कॉलेज लक्सर की व्याख्याता डॉ नेहा गर्ग, श्रीमती रिशु स्वरूप एवं श्रीमती प्रज्ञा सहगल द्वारा कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गृह विज्ञान विषय में कैरियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने अवगत कराया की कक्षा 12 के बाद करियर के चुनाव में मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होता है । कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉक्टर संतोष कुमार चमोला ने बताया की अक्सर भविष्य के बारे में अनभिज्ञता के कारण छात्र-छात्राएं अपने इच्छा अनुसार उचित करियर का चुनाव नहीं कर पाते हैं। इसलिए कैरियर मार्गदर्शन संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही न केवल विज्ञान, कला बल्कि वाणिज्य विषय में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं । अतः हमें जागरूक होने की आवश्यकता है कि हमारी इच्छा एवं रुचि के अनुसार कौन सा विषय उपयोगी है तथा भविष्य में हम किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में श्री विनोद प्रसाद उनियाल ने आगंतुक वक्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु इस प्रकार की कार्यशालाओं की आयोजन में सहयोग देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *