हरिद्वार-पंचायती राज निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान एवं जिला पंचायती राज कार्यालय हरिद्वार के निर्देशन में विकासखंड बहादराबाद में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023 24 के तहत आदर्श युवा समिति द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का तीन दिवसीय पंचायत प्रशिक्षण बारातघर अलावलपुर बिहारीनगर में आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत अलावलपुर बिहार नगर रणसुरा ,संघीपुर बोडाहेडी पीतपुर झीवरहेडी नगलाखुर्द आदि ग्राम पंचायत के 47 ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम स्तरीय रेखीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सतत विकास को प्राप्त करने के लिए 9 थीम आधारित डीपी डीपी बनाने के लिए जानकारी दी गई। इसके तहत गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका, बाल हितेशी , महिला हितेषी, जल पर्याप्त, स्वच्छ हरा भरा, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय प्रशिक्षक बलराज सिंह व खेम सिंह नेगी सहित आदर्श युवा समिति के मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश सिंह एवं रंजन सिंह के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दलमीर सिंह, राहुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।