हरिद्वार
बरसों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या नगरी में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा22 जनवरी को होने जा रही है।इसी क्रम में पावन नगरी अयोध्या से पूजित अक्षत देश के कोने कोने में प्रत्येक घर तक रामभक्तों के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं। त्रिमूर्ति नगर में अभियान प्रमुख श्याम व संयोजक श्रीमती उमा सिंघल जी व उनकी टोली के द्वारा बहुत ही भाव के साथ पूजित अक्षत का वितरण लगभग एक सप्ताह तक किया गया। ध्यान देने योग्य विषय रहा कि जिस भाव से पूजित अक्षत जन मानस तक पहुंचने चाहिये थे उसी आदर प्रेम से पहुंचे। टोली के द्वारा शंखनाद, घंटानाद हवन धूनी सुगंध, प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को तिलक आदि करने से,,अक्षत वितरण करने वालों और अक्षत प्राप्त करने वालों दोनों के ही , श्री राम जी के प्रति भाव सहज ही जागृत हो रहे थे।और इसीलिए अधिकांश परिवारों में महिलाओं ने अक्षत ग्रहण करते समय श्रीराम मंदिर चित्र की आरती करके वातावरण को राममय बना दिया। त्रिमूर्ति नगर में अक्षत वितरण अभियान में प्रमुख रूप से श्याम प्रधान , श्रीमती उमा सिंघल, अंजली शर्मा, सीमा तोमर, शिखा,सुमन भट्ट, मनीषा,चन्द्रावती, सीता, अंजना, त्रिमूर्ति मंदिर के पुजारी निर्मल शास्त्री,रूचिन ,सोनू सिंघल, नेहा व मुस्कान आदि रहे।