हरिद्वार-आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के छात्रों ने कनखल स्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित पुस्तक मेले में पहुंच कर पुस्तकों से मुलाकात की । वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि सभी छात्र पुस्तकों के बीच पहुंच कर बहुत ही खुश नजर आये। बच्चों ने पुस्तक मेले में सामाजिक, धार्मिक, इतिहासिक, बाल साहित्य आदि आदि अपनी अपनी पसंद की पुस्तकों को देखा, बाल साहित्य स्टॉल पर पहुंच कर छात्रों ने विशेष रुचि दिखाई और अपनी अपनी रुचि अनुसार पुस्तकें लेकर रीडिंग रूम में बैठ कर पुस्तके पढ़ी । कुछ बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से अपनी अपनी पसंद की पुस्तके खरीदी भी । बच्चे एक दूसरे से अपने अपने अनुभव साझा करते नजर आए । पुस्तक मेला देखने के बाद सभी छात्र पौराणिक स्थल सती कुंड देखने पहुंचे । सती कुंड पहुंच कर बच्चों ने वहां का इतिहास जाना । आज के शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में छात्रावास स्टाफ बहुत सहयोग रहा विशेषकर अनुदेशक संदीप कुमार, लोकेश कुमार, अंकित, रुस्तम का ।