हरिद्वार

आज दिनांक 25/11/23 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पर पडने वाले सभी होटल/ढाबो के स्वामी व संचालको की थाना प्रांगण पर मींटिग का आयोजन किया गया जिसमे सभी होटल/ ढाबों के स्वामीयों व सचालकों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये ।
1- शराब परोसने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी
2-होटल व ढाबो पर कार्य करने वाले बहारी व्यक्तियों का सत्यापन करायेगे।
3- होटल/ ढाबो के स्वामी व सचालक पंहचान के अनूरूप ही बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेगे ।
4-होटल व ढाबो पर सीसीटीवी लगाएंगे
5-रेट लिस्ट प्रदर्शित करेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *