हरिद्वार-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के वार्डन प्रवीण कपिल ने छात्रावास की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी से भेंट कर प्रार्थना पत्र सौंपा । प्रवीण कपिल ने पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया कि छात्रावास का अधिकतर भाग कच्चा है जिस कारण बरसात में मिट्टी का कटाव तेजी से ही रहा है और गंदा भी जल्दी जल्दी हो जाता है । और आए दिन पानी की समस्या भी बनी रहती है। विद्युत बाधित होने पर पानी की समस्या और अधिक बढ़ जाती है । वार्डन द्वारा अध्यक्ष जी से निवेदन किया गया कि कच्चे भाग में लॉकिंग टाइल लगवाने की ओर पानी की समस्या के निस्तारण हेतु छात्रावास में एक हैंड पंप लगवाने की कृपया करें । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दोनो कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जायेगा । इस अवसर पर छात्रावास स्टाफ से संदीप कुमार व अंकित कुमार उपस्थित रहें ।