हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में आगामी 18 जून, 2023(रविवार) को वृहद स्तर पर चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने बताया कि इस पूरे स्वच्छता अभियान की मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान के लिये जिन-जिन उपकरणों या संसाधनों की आवश्यकता हो, उसकी पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान के तहत जो भी कूड़ा इकट्टा हो, उसे निर्धारित प्रोसेसिंग स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएचईएल के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये स्वच्छता अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
श्री पी0एल0 शाह ने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में भी आप स्वच्छता का अभियान चला रहे हैं, उस क्षेत्र के समस्त फोटोग्राफ्स, बनाये गये ह्वाट्सऐप गु्रप पर भेजना भी सुनिश्चत करें।
इस अवसर पर एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल, ईओ नगरपालिका सुल्तानपुर, श्री अजय कुमार, कलियर श्री गौहर हयात, पाडलीगुर्जर श्री दीपक कुमार शर्मा, नगरपालिका परिषद लक्सर श्री सी0एस0 शर्मा, नगर निगम रूड़की श्री सचिन कुमार, भगवानपुर श्री नौशाद, लण्ढौरा श्री सुरेन्द्र, ढण्डंेरा श्री संजय, ईओ श्विालिक नगर श्री मामचन्द, मंगलौर मोहम्मद कामिल, झबरेड़ा श्री रमेश पाठक, नगर निगम हरिद्वार डॉ0 तरूण मिश्रा, बीएचईएल के अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।