झबरेड़ा. हरीद्वार
अज्ञात चोरों द्वारा लोहे के गेट चोरी करने सम्बन्धित प्रकरण में थाना झबरेड़ा में दिनांक 20 मई 2023 को दर्ज मु.अ.सं. 278/23 धारा 379 IPC में अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन (यूटिलिटी योद्धा) व चोरी किए गए माल के साथ दबोचा। नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त अंकित द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह थाना रायवाला जनपद देहरादून तथा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर में दर्ज मुकदमों में भी जेल जा चुका है, जिस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सन्नवर पुत्र शहीद निवासी राजापुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
2. अंकित पुत्र इंद्रपाल निवासी उपरोक्त
*बरामदगी-*
1- लोहे के दो पल्ले ( गेट 12 x 6 फुट )
2- योद्धा यूटिलिटी (घटना में प्रयुक्त)
*पुलिस टीम-*
1.SI नवीन चौहान
2.HC विकास
3.C कुंवर
4.C मुकेश तोमर
5.C रणवीर