रुड़की. हरीद्वार
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने सम्बन्धित निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.05.2023 को जौरासी गाँव में अवैध पशु कटान होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। ओचक छापेमारी देख हाथ में छुरी पकडा एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घेर में कटे पशु (भेंस) के विभिन्न अंग, लकडी की गुटकी व पशु कटान के उपकरण (04 छुरियां, 02 कुल्हाडी, 01 गंडासा, एक लोहे का रॉड) बरामद हुए। बरामद मांस को नष्ट कर व उक्त उपकरणों को सील कर मौके से फरार व्यक्ति जिसकी पहचान निजाम निवासी जौरासी रुडकी के रूप में हुई है, कि तलाश की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।