हरिद्वार : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रूड़की की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 के क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में आयोजित की गईl
श्री के०के० गुप्ता सदस्य सचिव / प्रभारी प्राचार्य रूडकी द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए अनुमोदित गतिविधियों का डायट के सहयोगियों के साथ प्रस्तुतिकरण किया । उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 2023-24 में विभिन्न गतिविधियों के लिए कुल 202.40 लाख का बजट अनुमोदित किया गया है, जिनमे कार्यक्रम, गतिविधि, विकास, शोध कार्य, वार्षिक अनुदान एवं तकनीकी सहायता एवं निर्माण कार्य हेतु बजट सम्मिलित है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि तकनीकी एवं कौशल विकास के लिए जनपद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे है। अतः छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी कराया जाय, जिससे बच्चे लाभान्वित हो सके । बच्चों के कैरियर को उन्नत करने के लिए विद्यालय में संचालित किये जा रहे कैरियर कॉर्नर को सक्रिय किया जाय । एक्सपोजर विजिट में अध्यापकों को ऐसे संस्थानों का भ्रमण कराया जाय, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हो।
बैठक में डायट के श्री नरेन्द्र वालिया, श्री राजवीर सिंह, श्री अनुपम प्रसाद, श्री राजीव आर्य, श्री मुजीब अहमद, श्री सरस्वती पुण्डीर, श्रीमती अनिता नेगी, श्री अशोक सैनी, श्री जाने आलम आदि उपस्थित थे ।