प्रेस नोट संख्या-1590
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक 11/04/23
हरीद्वार
दिनांक 28/12/2022 को तहसीलदार लक्सर द्वारा अवैध खनन सामग्री भरे ट्रक को रोक बिल चेक किए गए जिस पर ट्रक चालक द्वारा सूर्या स्टोन क्रेसर के फर्जी रवन्ना एवं बिल दिखाए गए। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 04.01.2023 को रविन्द्र कुमार निवासी कनखल जिला हरिद्वार स्वामी सूर्या स्टोन क्रेसर लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर पर सूर्या स्टोन क्रेसर के फर्जी बिल एवं रवन्ना का प्रयोग कर खनन सामग्री का परिवहन किये जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
दौराने विवेचना अक्षय कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी केशवनगर लक्सर हरिद्वार द्वारा अपने मोबाईल फोन में साफ्टवेयर एवं QR & BARCODE SCANNER का प्रयोग कर विभिन्न स्टोन क्रेसरो के फर्जी रवन्ना, बिल व BARCODE तैयार किया जाना पाया गया व तैयार किये गये फर्जी बिल व रवन्ना को 800 रूपये से 1500 रूपये में मौ0 शहादत पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम चौरावाली थाना ककरोली जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 को देना प्रकाश में आया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त अक्षय कुमार व मौ0 शहादत को दिनांक 10.04.2023 को पीपली पुल के पास से दबोचने में सफलता हासिल की।
अभियुक्त अक्षय की निशानदेही पर उसके केशवनगर स्थित घर से फर्जी बिल/रवन्ने व घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- अक्षय कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी केशवनगर लक्सर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
2- मौ0 शहादत पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम चौरावाली थाना ककरोली जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0
*बरामदगी*
1. मोबाईल फोन
2. फर्जी बिल व रवन्ने
*पुलिस टीम*
01. उ0नि0 मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर
02. हे0कानि0 पंचम प्रकाश
03. कानि0 अनूप पोखरियाल
03. कानि0 देवेन्द्र कुमार