हरिद्वार –
भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायूू की जयन्ती ‘राष्ट्र्ीय महिला दिवस‘ के उपलक्ष्य में आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के ‘लिट्र्ेचर क्लब‘ के छात्रों ने कविता, गीत व स्पीच आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बीबीए के छात्रों सिम्मी, कामाक्षी, तरूण, रिमझिम व एमबीए के छात्रों आशिता व तरूण ने कविता पाठ किया तथा ंबीए के छात्र काजल, स्नेहा एवं रिया गुप्ता ने गीत की प्रस्तुति दी। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने छात्रों को बताया कि सरोजनी नायडू देश की महान कवियत्री, स्वतंत्रता सेनानी व गीतकार थी तथा वह समाज में महिलाओं के अधिकारों के लिए भी लडी। श्रीमती सुनीति त्यागी ने कहा कि उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्ध भारतीय महिलाओं को जागृत करने का काम किया इसी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्र्ीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में डा0 तृप्ति अग्रवाल, श्रीमती सुनीति त्यागी, मेहुल, नेहा टाॅक, सारिका चैधरी, दीपाली अग्रवाल, शुभ्रा आदि शिक्षिकांए शामिल रहीं।