हरीद्वार-आजकल यूपीसीएल के द्वारा जगह जगह समाधान कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें शिकायतकर्ता बहुत ज्यादा नहीं है और जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनमें से लगभग शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है कई जगह देखने को मिला कि कैंप में केवल अधिकारी कर्मचारी ही नजर आते हैं दिनभर के कैंप में कहीं 10 शिकायतें हैं तो कई 15 शिकायत हैं कई लोगों से बात करने से पता चला किस शहर में शिकायतें कम इसलिए है कि कंजूमर हर दिन कार्यालय में जाकर यदि शिकायत होती है तो उसका निस्तारण करा लेते हैं ग्रामीण क्षेत्र में शिकायतें ज्यादा है इन कैंपों को सफल बनाने हेतु यूपीसीएल के छोटे से बड़े अधिकारी भी कैंपों तक पहुंच रहे हैं कई अधिकारियों से जानकारी करने पर पता लगा सिडकुल में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 13 का निस्तारण मौके पर ही किया गया 2 शिकायतों के लिए कार्यवाही जारी बैरागी कैंप में 8 में कांगड़ी में16 इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में11 सभी शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया