हरिद्वार समाचार- नव वर्ष में हरिद्वार की तस्वीर बदलने बदलने वाली है एनएच 58 के कार्य काफी हद तक पूरे हो चुके जाम से राहत मिलेगी और सुंदरता में चार चांद लग जायेगे यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता ने भी बताया कि यूपीसीएल के कार्य लगभग 98% हो बाकी भी 15 जनवरी तक हो पूरे जायेगे शहर में अब गड्ढों से निजात’मिलेगी औरबिजली की पूर्ति निरंतर मिलेगी साथ ही बिजली के पोल हटाने से सौंदर्य करण में भी चार चांद लग जायेगे शिवर लाइन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है एनएच 74 के कार्य की भी स्पीड बढ़ा दी है हरिद्वार में आस्था पथ का कार्य भी पूरा हो चूका है पुल जटवाडा से डाम कोठी तक रेलिंग और नहर के किनारे लाइट लगने से सौंदर्य करण को बढ़ावा मिला गंगा घाटों के कार्य भी पूरे हो चुके गैस लाइन का कार्य भी काफी हद तक हो चूका है हो करोना कॉल लोक डाउन मैं कंपनियों की लेबर वापिस जाने पर भी कार्यदाई संस्थाओं ने जी जान से रात दिन कार्य कर को लक्ष्य अंजाम दिया है