हरिद्वार समाचार– आज युवा कल्याण विभाग हरिद्वार के तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2020 के अन्तर्गत अण्डर 17/19 बालक, बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशबानाद हरिद्वार में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री आदेश चैहान माननीय विधायक रानीपुर बी.एच.ई.एल. हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक युवा कल्याण श्री एस.के. जयराज, जिला क्रीडा अधिकारी श्री सुनील कुमार डोभाल, उपक्रीडा अधिकारी श्री वरूण बेलवाल, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट, जिला खेल समन्वयक चैधरी बालेश कुमार, श्री योगेश चैहान अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति बहादराबाद, श्री प्रवीण सैनी अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति भगवानपुर, श्री अजय कुमार सहा0 अध्यापक रा॰इण्टर काॅलेज गैंडीखाता, श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री अवनीश कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री जितेन्द्र पुंडीर प्रधान सहायक, श्रीमती अनीता बबियाड़ी कनिष्ठ सहायक एवं शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्णायकगण, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में समस्त प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास, अनुशासन एवं कड़ी मेहनत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा जनपद एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने हेतु आवाह्न किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 700/-, 500/-, 300/- नकद पुरस्कार धनराशि, मैडल, प्रमाण पत्र एवं विजेता, उपविजेता शील्ड वितरित की गयी तथा वर्ष 2019-20 में किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु विकास खण्ड एवं जनपद स्तर से चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को भी पुरस्कृत किया गया।
बालक वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे।
100 मीटर में रूड़की के विनय कुमार ने प्रथम, नारसन के विशाल द्वितीय तथा रूड़की के रीतिक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर में नारसन के विशाल ने प्रथम, रूड़की के अंकुश कुमार ने द्वितीय तथा लक्सर के अंकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर में खानपुर के मनदीप प्रथम, लक्सर के अरूण कुमार द्वितीय तथा नारसन के नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर में खानपुर मनदीप प्रथम, लक्सर के अरूण कुमार द्वितीय तथा नारसन के आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिक वर्ग परिणाम इस प्रकार रहे।
100 मीटर में रूड़की की तनिशा राघव प्रथम, रूडकी की ही दिव्या यादव द्वितीय तथा नारसन की आँचल तृतीय स्थान पर रही।
400 मीटर में नारसन की आँचन ने प्रथम, भगवानपुर की कशिश ने द्वितीय तथा खानपुर की शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर में नारसन की काजल ने प्रथम, लक्सर की ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर में नारसन की काजल ने प्रथम, खानपुर की शिखा ने द्वितीय तथा लक्सर की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद स्तर पर पुरस्कृत युवक एवं महिला मंगल दल तालिका-
युवक मंगल दल में गोविन्दपुर, विकासखण्ड रूड़की प्रथम, पनियाला विकासखण्ड रूड़की द्वितीय एवं भौरी विकासखण्ड रूड़की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला मंगल दल में हथियाथल, विकासखण्ड रूड़की ने प्रथम, शान्तरशाह विकासखण्ड रूड़की ने द्वितीय तथा जलालपुर, विकासखण्ड रूड़की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।