हरिद्वार 

38वें राष्ट्रीय खेलो के अन्तर्गत दिनांक 17 से 19 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के हरिद्वार जनपद आगमन पर की जाने वाली स्वागत से संबंधित तैयारियों तथा प्रमोशनल कैन्टर के निर्धारित मार्ग तथा राष्ट्रीय खेलों हेतु रेखीय विभागो द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 16 जनवरी, 2025 को जिला सभागार रोशनाबाद में की गयी। जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 03 प्रमोशनल कैन्टर शुभंकर (मौली) सहित जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेगे। कैन्टर के भ्रमण का शुभारम्भ दिनांक 17 जनवरी, 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार से किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि विभिन्न तहसीलों में जाने वाले कैन्टरो को सर्वप्रथम तहसीलों से उप जिलाधिकारीयों के माध्यम से रवाना किया जायें, इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सडको से सम्बन्धित कार्य नियत तिथि तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कैन्टर के मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय खेलो की मशाल आगमन पर स्वागत शान्तिकुंज में किया जायेगा। तत्पश्चात मशाल रैली का आयोजन निर्धारित रूट से होते हुए रोशनाबाद स्टेडियम में समाप्त किया जायेगा। दिनांक 21 जनवरी, 2025 को मशाल रैली के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार में किया जायेगा। तत्पश्चात गंगा आरती के समय मशाल हर की पैडी में उपस्थित रहेगी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने दायित्वो का निर्वाहन भलीभाती प्रकार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आकांशा कोडे, मुख्य विकास अधिकारी, श्री पंकज गैरोला, एस.पी. सिटी, श्री अजयवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, श्री जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी भगवानपुर, श्री मनीष कुमार उप जिलाधिकारी हरिद्वार, श्री कुसुम चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, श्रीमती शबाली गुरुंग, जिला क्रीडा अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, श्री दीपक कुमार अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि., श्री सुभाष कुमार, ई.ओ नगर पालिका शिवालिक नगर, श्री के.के गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री कमल गुहा, वेन्यू मैनेजर, कु. दीक्षा सिंह, सहायक वेन्यू मैनेजर, श्री अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *