हरिद्वार-युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आज दिनांक 15.11.2024 को बास्केटबाॅल (बालक) तथा बैडमिन्टन (युगल) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीमती शबाली गुरूंग-जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री संजय चैहान, श्री भरत-नवोदय विद्यालय, श्री कर्ण पाल सिंह-अध्यापक, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय-जिला युवा कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान लगभग-200-300 दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। सायं 05ः00 बजे तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्राप्त अन्तिम परिणाम निम्नानुसार हैं, अन्य प्रतियोगितायें जारी हैं-
क्र0
सं0 खेल विधा आयु वर्ग बालक
प्रथम द्वितीय तृतीय
1 बैडमिन्टन (युगल) अण्डर-17 आराध्य सिंह एवं पार्थ कुमार आरव एवं रणवीर सिंह वर्मा आर्यन सैनी एवं कृष्णा भारद्वाज
अण्डर-23 हर्ष कौशिक एवं वासु पेगोवाल अमन अग्रवाल एवं रिहान अख्तर सार्थक सिंह एवं वंश सैनी
2 बास्केटबाल अण्डर-14 डी0ए0वी0 प0 स्कूल एस0बी0ए0 हरिद्वार अचीवर हाऊस
अण्डर-17 डी0ए0वी0 प0 स्कूल एस0बी0ए0 हरिद्वार हूपर्स बास्केटबाल एकेडमी
बास्केटबाल के अण्डर-14 बालक वर्ग में डी0ए0वी0 प0 स्कूल ने 26-19 के अन्तर से एस0बी0ए0 हरिद्वार को हराकर प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि अण्डर-17 बालक वर्ग में भी डी0ए0वी0 प0 स्कूल ने एस0बी0ए0 हरिद्वार पर 22-16 के अन्तर से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन में आराध्य सिंह एवं पार्थ कुमार ने अण्डर-17 तथा हर्ष कौशिक एवं वासु पेगोवाल ने अण्डर-23 में शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।
निर्णायकों में बैडमिन्टन-श्री मंगल सिंह, युवराज सिंह, विशाल कुमार, सूरज ठाकुर, अंशुल मेहरा, वंश, कबीर तथा बास्केटबाल-श्री संजय चैहान, निकुंज, श्रीमती शालू तोमर, हिमांशु, निरंजन, मनोरम, इन्द्रेश, शरद, आकांक्षा, समीर, अमन, अतुल, आलोक ने अपना सहयोग प्रदान किया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा उपहार स्वरूप प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किये गये।

जिला युवा कल्याण एवं
प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी,
हरिद्वार।
कार्यालय: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार।
पत्रांक:- /यु0क0-04 (खे0/प्रशि0)/01-खेे0महा0-2024/2024-25 दिनाँकः- नवम्बर, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *