हरिद्वार, 18 नवम्बर। हरिद्वार में आयोजित 13वीं सीनियर नेशनल ड्राॅप रोबाॅल चैम्पियनशिप का उद्घाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी दीप प्रज्जवलित कर किया। उत्तराखण्ड ड्राॅ रोबाॅल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तरी हरिद्वार के गंगा धाम में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 44 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें बालक वर्ग की 24 तथा बालिका वर्ग की 20 टीम शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से हरिद्वार की आध्यात्मिक नगरी के साथ खेल नगरी के रूप में भी पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि ड्राॅप रोबाॅल हरिद्वार के लिए नया खेल है। हरिद्वार में नेशनल ड्राॅ रोबाॅल चैम्पियनशिप का आयोजन होने से इस खेल के प्रति राज्य के युवाओं का रूझान बढ़ेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए। हरिद्वार में कुश्ती, कबड्डी जैसे नेशनल गेम हो रहे हैं। खेलो इंडिया देश भर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा तो है ही लेकिन इस दौरान हरिद्वार खेलो जैसा उदाहरण धर्मनगरी में देखने को मिल रहा है। ड्राॅप रोबाॅल फेडरेशन के संस्थापक ईश्वर सिंह आचार्य ने कहा कि देश भर से सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेना ड्राॅप रोबाॅल के लिए शुभ संकेत है। राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका को सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। इस खेल को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। आयोजन सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड ड्राॅप रोबाॅल एसोसिएशन एवं ड्राॅप रोबाॅल फेडरेशन के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल 20 नवम्बर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र आदि लेकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान क्रीड़ा भारती के हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा के संगठन मंत्री उमेश, ड्राॅप रोबाॅल फेडरेशन के संस्थापक ईश्वर सिंह आचार्य, फेडरेशन के एमपी के सचिव पंकज जैन, छत्तीसगढ़ के सचिव मृत्युंजय शर्मा, नितिन यादव यदुवंशी, ओम पहलवान, अमित शर्मा, आईएस पोंगल, लक्ष्मण सिंह, विनोद आदि मौजूद रहे।