हरिद्वार, 14 अक्तूबर। किक्रेट विश्व कप 2023 में शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर आम क्रिकेट प्रेमियों के साथ संतों में भी जबरदस्त उत्साह रहा। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की जीत की कामना को लेकर चरण पादुका मंदिर में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि क्रिकेट हो जंग पाकिस्तान को हराना जरूरी है। भगवान शिव की कृपा और करोड़ों भारतीयों की दुआओं से भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत दर्ज करेगी और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत विश्व कप भी जीतेगा।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमावस्या को पितृ अपने लोक को विदा हो जाएंगे। अमावस्या पर पितरों के निमित्त दान आदि का विशेष महत्व है। पितरों के निमित्त दान पुण्य करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे सभी कार्यो में सफलता मिलती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि अमावस्या पितरों की विदाई के बाद अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से मां भगवती की आराधना उपासना का महापर्व नवरात्र शुरू होंगे। नवरात्रों में सभी सनातन धर्मानुयायी नौ दिनों तक मां भगवती की पूजा आराधना करेंगे। नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से साधक को देवी भगवती की कृपा व विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है।