देहरादून
सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800 मी0 दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमंे अण्डर-17, 800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल, जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, तनुजा दानू जनपद- बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-19, 800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम, रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय, अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (100 मी0 दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम, हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय, गीता जनपद-रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (600 मी0 दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका धामी जनपद-ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं रिया जनपद-नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 (लम्बीकूद) में शगुन सिंह जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, सोनिया जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं प्रज्ञा यादव जनपद-चम्पावत तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 (गोला फेंक) में भावना बिष्ट जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, मेद्यावी सिंह रावत जनपद-देहरादून द्वितीय एवं कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।