28 दिसंबर, 2023 हरिद्वार : राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के सप्तम् दिवस में गु्रप-10 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमे पूर्व दिवस की प्रतियोगिताओं के पश्चात् अगले चरणों की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम में आज श्री दीपक सेठ (भा0प्र0स0), खण्ड विकास अधिकारी, लक्सर उपस्थिति रहे, उनके द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रतियोगिता के आयोजन सम्बन्धी निर्देश दिये गये तद्पश्चात् उनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया जिसके उपरान्त मैच प्रारम्भ हुए जिनकेे परिणाम निम्नवत् रहे:-
बालक वर्ग
अण्डर-14 प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर प्रथम, नैनीताल द्वितीय एवं पौड़ी गढ़वाल की टीम तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 प्रतियोगिता में हरिद्वार प्रथम, टिहरी गढ़वाल द्वितीय एवं देहरादून की टीम तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 प्रतियोगिता में हरिद्वार प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं अल्मोड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग
अण्डर-14 प्रतियोगिता में रूद्रप्रयाग प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं हरिद्वार की टीम तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 प्रतियोगिता में हरिद्वार प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं ऊधम सिंह नगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 प्रतियोगिता में नैनीताल प्रथम, देहरादून द्वितीय एवं ऊधम सिंह नगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम समापन श्री चेतन गुरूंग, उपाध्यक्ष, टेक्निकल कमेटी, राष्ट्रीय टेबल-टेनिस संघ उपस्थित रहे जिनके द्वारा विजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मैडल, नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान की गयी, साथ ही समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री आशीष कुमार, श्री राजीव रावत, श्री मनोज नेगी, श्री किशन डोभाल, श्री शीशपाल, श्री अनुज यादव, श्री विधु राठी, श्री अंजेश कुमार, श्री नवदीप सैनी, श्री कुणाल थपलियाल, श्री आदेश डबराल, श्री राजीव सहित युवा कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।