हरिद्वार-मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान,अतिविशिष्ट अतिथि कुलपति दिनेश शास्त्री उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, वशिष्ठ अतिथि रोहिताश्व जिला संघ चालक , सारस्वत अतिथि चिरंजीव जी विभाग प्रचारक , स्कूल के संचालक श्री दयानंद जी चौहान, व बहादराबाद के ग्राम प्रधान नीरज चौहान आदि ने मसाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्कूली बच्चों ने योग व सांस्कृतिक प्रोग्राम कर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध किया।
आदेश चौहान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, खेलने से बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है । इसलिए बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।
रोहिताश चौहान ने बच्चों को खेल के साथ-साथ देशभक्ति, राष्ट्रहित की प्रेरणा देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
चिरंजीव जी ने कहा खेल एक ऐसा माध्यम है, जो बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक होता है और एक अच्छे नागरिक का निर्माण करता है। खेल ही हमें अहंकार से मुक्ति दिलाता है और खेल से ही समानता का भाव उत्पन्न करता है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अमित चौहान, प्रवीण कुमार प्रधानाचार्य, संजय जैन अधिवक्ता, वीर प्रताप जी वरिष्ठ समाजसेवी, आशीष यादव जी , प्रभात जी समाजसेवी, रोहित चौहान , चमन चौहान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि , भूपेंद्र, मंजू शर्मा, मनोज मिश्रा, डिंपल चौहान, अंजना चौहान आदि, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण व स्कूल छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।