देहरादून- मुख्य मंत्री के निर्णायक नेतृत्व एवं मागदर्शन में यू0पी0सी0एल0 द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत वितरण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं नवीन तकनीक पर आधारित उपकरणों का उपयोग कर आधुनिक बनाया जा रहा है। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यषोभूमि, कन्वेंषन संेटर, द्वारका, नई दिल्ली में दिनांक 11-14 फरवरी 2025 तक प्दकपं म्दमतहल ॅममा.2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश -विदेश के ऊर्जा से सम्बन्धित क्षेत्रों की निजी एवं सरकारी कम्पनियों, मंत्रालयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0सी0एल0 के निर्देशो व प्रयासों के फलस्वरूप विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ यू0पी0सी0एल0 द्वारा क्रियान्वित त्मंस ज्पउम क्ंजं ।बुनपेपजपवद ैलेजमउ ;त्ज्.क्।ैद्ध परियोजना का चयन प्रदर्नश हेतु चयनित किया गया है जिसमें यू0पी0सी0एल0 की तरफ से ई0 विकास गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, ई0 मोहन मित्तल, अधिशासी अभियन्ता एवं ई0 सुधीर कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्युत मंत्रालय के स्टॉल पर देश -विदेश से आये प्रतिभागियों द्वारा इस परियोजना की सराहना की गई। यू0पी0सी0एल0 इस परियोजना को पूर्ण करने वाले अग्रिम राज्यों में है। यह परियोजना सभी उपसंस्थानों में विद्युत उपलब्धता की रियल टाईम आधार मॉनिटरिंग करती है जिससे विद्युत बाधित समय कम करने में काफी सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा उपसंस्थानों में स्थापित ब्रेकर्स की ज्तपचचपदह की संख्या के आधार पर समय से ब्रेकर्स का अनुरक्षण कर आपात स्थिति में विद्युत व्यवधान की सम्भावना से से भी बचा जा सकता है। इसका इंटीग्रेषन भारत सरकार के छथ्डै पोर्टल से भी किया गया है। त्ज्.क्।ै को कॉल सेण्टर से इन्टीग्रेटेेड किया गया है जिसके तहत ब्नेजवउमत ैमतअपबम त्मचतमेमदजंजपअम ;ब्ैत्द्ध को फीडर आउटेज की जानकारी मिलने से उपभोक्ताओं को विद्युत बाधित होने की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर ई0 विकास गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, ई0 मोहन मित्तल, अधिशासी अभियन्ता एवं ई0 सुधीर कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता को पावर फाईनेंस कारपोरेषन द्वारा ैब्।क्। ।नजवउंजपवद क्पेजतपइनजपवद ैलेजमउ एवं ळतममद थ्पदंदबपंस जैसे नये विशयों पर च्ंदमस क्पेबनेेपवद हेतु विषेशज्ञ के रूप में अधिकारिक रूप से प्रतिभाग किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया था।
प्रबन्ध निदेषक, यू0पी0सी0एल0 द्वारा इस उपलब्धि पर यू0पी0सी0एल0 आई0टी0 टीम की सराहना की गई।
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिये यूपीसीएल हमेशा से ही कटिवद्व हैं।