देहरादून
उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रतिबद्धता से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री के संरक्षण एवं आशीर्वाद, मुख्य सचिव की प्रेरणा और प्रमुख सचिव की कुशल अगुवाई में यूपीसीएल ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी Distribution Utilities Ranking (DUR) में “विशेष श्रेणी राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही, पूरे देश की 66 विद्युत वितरण कंपनियों की Overall Ranking में यूपीसीएल ने 8वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।
यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए एक गर्व का क्षण है, उल्लेखनीय है कि Overall Ranking में प्रथम 5 कंपनियाँ निजी क्षेत्र की हैं, जबकि 6वां एवं 7वां स्थान हरियाणा की कंपनियों ने प्राप्त किया है। इस प्रकार यूपीसीएल Overall Rank में भी उत्तराखण्ड राज्य के रूप में द्वितीय स्थान पर प्रख्यापित होकर राज्य को पूरे देश में विशेष पहचान दिलाई है।
बता दें कि आज दिनांक 20 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में भारत सरकार के उत्तरी राज्यों हेतु आयोजित चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खटटर द्वारा यह Consumer Service Rating of Discoms (CSRD) तथा Distribution Utilities Ranking (DUR)_जारी की गई। प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि यह उपलब्धि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के प्रति यूपीसीएल की सतत सेवा, गुणवत्ता सुधार और तकनीकी उन्नति की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रमाण है। यह रैंकिंग विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर दी जाती है, जिसमें विभिन्न कारकों जैसे कंपनी का वित्तीय प्रबन्धन और पारदर्शिता, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, लाइन लॉस में कमी, और स्मार्ट तकनीकों का उपयोग तथा उपभोक्ता सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन इत्यादि सम्मिलित है।
यूपीसीएल की यह सफलता उत्तराखण्ड सरकार और उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में यूपीसीएल द्वारा किये गये तकनीकी सुधार, डिजिटल बिलिंग, लाईन लॉस में कमी, उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व ग्राहक सेवाओं में किये गये सुधारों के दृष्टिगत प्राप्त हुई है तथा इस उपलब्धि के बाद यूपीसीएल आने वाले समय में बिजली वितरण प्रणाली में और अधिक नवाचार और सुधार लाने की दिशा में कार्य करेगा। यूपीसीएल का मुख्य उद्देश्य “हर उपभोक्तागण को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ मिलें और उत्तराखंड राज्य ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हों।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा यूपीसीएल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई दी तथा बताया गया कि यह केवल एक कंपनी की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का क्षण है।