हमीरपुर-हमीरपुर जिले की सरीला तहसील मे आज जिलाधिकारी डाॅ० चंद्रभूषण जी की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया , समाधान दिवस मे सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे तथा समाधान दिवस पर सरकारी विभागो ने स्टोल लगाई साथ ही तहसील परिसर मे नारी शक्ति सशक्तिकरण के तहत नव वर्ष के उपलक्ष्य मे महिला हेल्प शिकायत बोक्स जिलाधिकारी द्वारा लगाया गया , सम्पूर्ण समाधान दिवस मे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी को वेतवा नदी पर हो रहे बालू के अवैध तरीके से भारी भरकम मशीनो द्वारा नदी की जलधारा को रोककर बालू खनन से अवगत कराया और बताया कि बालू खनन से क्षेत्रीय भूमि जलस्तर घट रहा जिससे किसानो की खेती मे नुकसान हो रहा किसानो ने गलत तरीके से हो रहे बालू खनन को रोकने का आग्रह किया है , समाधान दिवस पर दो दर्जन से अधिक शिकायते आई है , इसके उपरान्त तहसील के सामने मेहर तालाब के किनारे जिलाधिकारी डाॅ० चन्द्रभूषण व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम व अधिशाषी अधिकारी दीपालि आदि अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया ,
(जिला संवाददाता – रमेश कुमार की रिपोर्ट )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *