हमीरपुर सरीला समाचार-श्री रघुनाथ पैलेस सरीला का हुआ भव्य उद्घाटन हमीरपुर सरीला आपको बताते चलें कि सरीला नगर में स्थित जरिया रोड श्री रघुनाथ पैलेस अपने आप में शोभा का केंद्र बना हुआ है आज दिनांक 07/12/2021 दिन बुधवार को जब शादी समारोह से पहले डायरेक्टर राजू यादव उर्फ अर्जुन की पुत्री नन्ही परी मान्या यादव के हाथों से फीता कटवाया गया इसके बाद में शादी की शहनाइयां बजी इस पैलेस की खासियत बताने के लिए हमारे संवाददाता रमेश कुमार ने पैलेस के डायरेक्टर से बात कि तो बताया कि 5 बीघा में बना यह पैलेस इस पैलेस के अंदर अच्छी पार्किंग एवं रोशनी साफ-सफाई पेड़ पौधे लगे हुए हैं छोटी मोटी कमियों को समय देखते ही पूरा किया जाएगा